समेरिटंस एनसीसी केडिटस ने मनाया विवेकानन्द का जन्मदिन
नर्मदापुरम
समेरिटंस एनसीसी केडिटस ने मनाया विवेकानन्द का जन्मदिन
नर्मदापुरम। 13 मप्र बटालियन से संबद्ध समेरिटंस हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम में शुक्रवार को कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह, संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावण के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन हर्ष उल्लास से मनाया गया।
मुख्य अतिथि सुमिता द्विवेदी ने कहा कि किस तरह स्वामी विवेकानंद विश्व भर में भारतीय संस्कृति ऑर दर्शन की ज्योति लोगों के मन मस्तिष्क में जलाई। उन्होंने कहा कि संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतना ही शानदार होगी। अंत में आभार एनसीसी आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।