नवागत जिला कलेक्टर का पिपरिया विधानसभा दौरा, बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं सीएचसी को लेकर पत्रकारों ने कराया अवगत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना बुधवार को पिपरिया विधानसभा दौरे पर पहुंची यहां पर उन्होंने सबसे पहले मंडी परिसर का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंची और राजस्व से जुड़ी सभी विधाओं को चेक किया ।
जिला कलेक्टर के पिपरिया पहुंचने की जानकारी जैसे ही आम लोगों को प्राप्त हुई तो अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे जिसे सुन शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया गया । जिला कलेक्टर को पत्रकारों ने अवैध रेत उत्खनन, रेत आवंटन, सीमांकन वर्षों से बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र, लाखों की लागत से निर्मित पिपरिया और बनखेड़ी क्षेत्र में आमजन के लिए बनाए गए शौचालय एवं राजस्व से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर संज्ञान लेकर और शिकायत पर शीघ्र निराकरण की बात कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कही, उन्होंने बताया कि यदि किसी भी समस्या को लेकर शिकायत आएगी तो निश्चित ही कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन तत्पर रहेगा ।
इस दौरान एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, तहसीलदार वैभव बैरागी, एसडीओपी श्रीमति कल्याणी बरकडे, जिला जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके, नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची, दिनेश कुमार मेहता, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उइके के साथ जिला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।