किसानों को नकली खाद बेचने वाले कथित व्यापारी पर FIR, बिना लाइसेंस बेचा था नकली खाद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
बनखेड़ी _ बनखेड़ी क्षेत्र में किसानों को नकली खाद बेचकर ठगने वाले कथित व्यापारी और ड्राइवर के खिलाफ आखिरकार केस दर्ज हो गया ।
बनखेड़ी थाना पुलिस ने सालीचौका के व्यापारी हर्ष गुप्ता, पिकअप ड्राइवर राजकुमार रजक के खिलाफ बिना लाइसेंस व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर अमानक खाद बेचने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया गया ।
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले सालीचौका से आकर हर्ष गुप्ता द्वारा गांव-गांव में फेरी लगाकर पिकअप वाहन से किसानों को नकली खाद बेचा, मामला उजागर होने पर कुछ किसानों ने इसकी शिकायत की और जांच कराई थी । नकली खाद बेचने की पुष्टि होने के बावजूद किसानों को ठगने वालें के खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होने से सोमवार को कुछ किसान कलेक्टर के पास पहुंचे थे उन्होंने नकली खाद बेचने वालें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद आज एफआईआर की गई ।
ग्राम जमुनिया निवासी जितेंद्र भार्गव ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान सालीचौका के तथाकथित व्यापारी हर्ष गुप्ता के द्वारा बनखेड़ी ब्लॉक के गांवों में आकर कई किसानों से खाद के नाम पर ठगी की किसानों को डीएपी की बोरियों में भरकर नकली खाद बेच गया किसानों ने इसे डीएपी समझकर अपनी फसलों में उपयोग भी कर लिया बाद में नकली खाद का मामला उजागर हुआ, 28 नवंबर को इसकी शिकायत हमने कृषि विभाग से की जिसकी जांच करने अधिकारी मौके पर पहुंचे थे व्यापारी से खरीदे नकली खाद को जांच के लिए भेजा गया सैंपल रिपोर्ट दो दिन पहले मिली सैंपल में नकली खाद होना पाया गया ।