
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन शासकीय आर एन ए स्कूल के मैदान में किया गया।
पिपरिया । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन शासकीय आर एन ए स्कूल के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में फुटबॉल, टेबल टेनिस ,व्हॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं एथलेटिक्स का आयोजन किया गया।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन शहर के विशिष्ट जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों, सादर स्वजनों ने किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीएल चौहान एवं श्रीमती अर्चना साहू की अध्यक्षता में विशेष अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा जेपी सोनी शशि राय ओपीसी ठाकुर अरविंद शर्मा शैलेंद्र मालवीय ने किया समापन समारोह में एवं पुरस्कार वितरण मैं मुख्य अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी, अर्जुनलाल पलिया, अध्यक्ष बी एस चौहान विशेष अतिथि बलराम ठाकुर ,मनीष शाह, तुला राम बेमन, ममता नागोत्रा ,संदीप शर्मा, शशि रावत, सहित शहर के गणमान्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
कार्यक्रम समन्वयक प्रीतम सिंह पुरविया ने बताया कि
फुटबॉल -बालक वर्ग संघर्ष राज फुटवाल क्लब पचमढ़ी- विजेता,
उपविजेता -शासकीय बालक स्कूल पचमढ़ी,
टेनिस बॉल बालक वर्ग विजेता आसिफ कुरेशी
बालिका वर्ग टेनिस बॉल -योगेश्वरी
उपविजेता- बुलबुल
वही कुश्ती बालक वर्ग में 57 किलोग्राम मैं विजेता सत्यम सिलावट उपविजेता विशाल 61 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक गोरिया 65 किलोग्राम वर्ग में विजेता सचिन मेहरा 79 किलोग्राम वर्ग में विजेता नवल किशोर सराठे रहे
वालीबाल में बालक वर्ग विजेता पिपरिया वालीबाल क्लब एवं उपविजेता केवीएम स्कूल पिपरिया रहे बालिका वर्ग में विजेता पिपरीया वालीवाल क्लब एवं उपविजेता गर्ल्स स्कूल पिपरिया रहे कबड्डी में जामाडा एवं उपविजेता बी आई एस रहे कबड्डी में बालिका वर्ग में विजेता गर्ल्स स्कूल पिपरिया एवं उपविजेता सर्वोदय विद्यापीठ पिपरिया रहे वही एथलेटिक्स बालक वर्ग विजेता 100 मीटर मैं प्रथम दीपक पचमढ़ी हरिओम सिंह सेकंड 200 मीटर मैं त्रिलोक कुमार पचमढ़ी एवं द्वितीय ललित पटेल 400 मीटर वर्ग में विजय कहार प्रथम एवं सूरज पटेल द्वितीय रहे 800 मीटर वर्ग में विश्वनाथ कहार प्रथम एवं अभिषेक कहार द्वितीय रहे 1500 मीटर वर्ग में सौरभ रघुवंशी प्रथम एवं संतोष द्वितीय रहे रहे 3000 मीटर वर्ग में हरिशंकर अहिरवार प्रथम आकाश कुमार सराठे रहे गोला फेक बालिका वर्ग में कीर्ति चमकेल प्रथम एवं शिखा नरवारे द्वितीय रहे गोला फेक मैं शिखा दुबे प्रथम एवं सुखमन सोलंकी द्वतीय रहे लंबी कूद में रोहित अहिरवार ऊंची कूद में दुर्गेश प्रसाद तथा शिवम मासी द्वितीय रहे 200 मीटर बालिका वर्ग में सोनम पटेल प्रथम एवं सलोनी पठारीया सेकंड रही 100 मीटर में चंचल विश्वकर्मा प्रथम एवं ऋषिका पटेल सेकंड रहे 800 मीटर प्रज्ञा तिवारी एवं 3000 मीटर में पिंकी विजेता रहीं।