न्यूज़ टाइम 24 के युवा पत्रकार को पेड़ में बांधकर पीटा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
विशेष संवाददाता दीपेश/ नर्मदापुरम / माखन नगर में न्यूज़ टाइम 24 के युवा पत्रकार प्रकाश यादव के साथ बड़ी निर्ममता से पेड़ से बांधकर ग्राम कोट गांव के नारायण यादव और उसके दर्जनों साथियों द्वारा मारपीट की गई । मारपीटसरस्वती पूजा के निहितार्थ करने का वीडियो भी बनाया गया है। उल्लेखनीय है यह नारायण यादव कोरोना काल में फर्जी पास फर्जी सील लेटर पैड के साथ पकड़ा गया था हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह बोलते हैं पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। मगर माखन नगर में तो उल्टी ही गंगा प्रवाहित हो रही है। पीड़ित पत्रकार थाने में रिपोर्ट लिखाई।पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव अभी भी भयभीत है। पीड़ित पत्रकार प्रकाश यादव को पेड़ से बांधकर पिटाई करने वाले नारायण यादव और उसके साथियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माखन नगर के मीडिया के साथियों द्वारा शीघ्र ज्ञापन के माध्यम से आरोपी नारायण यादव पर कार्रवाई की मांग की गई है।
पत्रकार पर हुए घोर निंदनीय कृत्य से सभी पत्रकार संगठन में रौस व्याप्त है। सभी ने अपने अपने स्तर पर आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।