लकवे ग्रस्त युवक की सड़क दुर्घटना में मौत मृतक की पहचान खापा निवासी पवन भालेकर
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम खापा के निवासी पवन भालेकर 28 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विशाल भालेकर ने बताया है कि उक्त मृतक को लकवा ग्रस्त होने पर बैतूल उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। छिंदवाड़ा से उपचार करने के बाद उक्त मृतक को खापा वाहन से घर लाते लाते वक्त बोलोरा वाहन दमुआ के पास पलट गया जिसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रह ग्राम खापा में अंतिम संस्कार की प्रकिया की है। उक्त मृतक व्यक्ति की पत्नी एवं 1 पुत्री भी है।