घर के पास छुपकर बैठे 10 फीट लंबे अजगर का पुलिस आरक्षक अतुल शर्मा ने किया रेस्क्यू।
सेमरी हरचंद
घर के पास छुपकर बैठे 10 फीट लंबे अजगर का पुलिस आरक्षक अतुल शर्मा ने किया रेस्क्यू।
सेमरी हरचंद, तरुण मेहरा। नजदीकी ग्राम सैनी में घर के बाड़े में कुछ बच्चों को एक अजगर दिखा गांव में अजगर होने की खबर मिलते ही वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद इसकी सूचना सेमरी हरचंद पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक अतुल शर्मा को लगी उन्होंने मौके पर पहुंचकर 10 मिनट में अजगर का रेस्क्यू किया।
पुलिस आरक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यह रॉक फैशन प्रजाति का अजगर है इसकी लंबाई लगभग 10 फिट है यह लगभग 15 फीट लंबी भी होते हैं यह बड़ा गुस्सैल होता है। आरक्षक अतुल ने वहां मौजूद ग्रामीणों से कहा कि अगर इस तरह की स्थिति ग्राम में बनती है तो जिस तरह आपने मुझे बुलाया है किसी एक्सपर्ट को बुलाकर इनका रेस्क्यू करवाकर जंगल में है इन्हें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाना है आप लोग खेतों में काम करते हैं तो विशेष ध्यान रखें यह एक है हो सकता है और भी हों विशेष ध्यान रखते हुए कम करें इन्हें हानी न पहुंचाएं। आरक्षक शर्मा ने बताया कि मैंने इस तरह के सैकड़ो सर्प का रेस्क्यू कर चुका हूं इसे ले जाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। अजगर के पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और आरक्षक को धन्यवाद देते हुए तालियां बजाईं।
सेमरी हरचंद से तरुण मेहरा की रिपोर्ट