मेडीकल स्टाफ ने ज्ञापन के माध्यम से पिपरिया एसडीएम से वैक्सिनेशन केन्द्रों में सुरक्षा एवं कोविड नियमों के पालन करवाने हेतु पुलिस प्रोटेक्शन हेतु की मांग
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शनिवार पिपरिया के वैक्सिनेशन सेंटर पर कार्यरत लगभग 34 मेडिकल स्टाफ ने तहसील कार्यलय पहुँच अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम) नितिन टाले से सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की ।
ज्ञापन के माध्यम से नरेश बमरेले ने अवगत कराया कि हम सभी कर्मचारीयों कोविड केन्द्रों वैक्सिनेशन केन्द्रों पर कार्य कर रहे है परन्तु केन्द्रों पर अत्याधिक भीड होने के कारण स्थल पर कोविड सुरक्षा नियमों का पालन नही हो पा रहा है एवं स्थल पर व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक दबाब डाला जा रहा है, गाली गलौच एवं विवाद की स्थिति हर समय निर्मित होती रहती हैं जिससे हमें कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस स्थिति में हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है हम अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके जिसके लिए केन्द्रों पर निम्न व्यवस्थाएँ कराने कि कृपा करें ।
सभी केन्द्रों पर व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन की व्यवस्थता की जावें टोकन व्यवस्था में सुधार किया जायें अधिकतर व्यक्ति टोकन लेकर चले जाते हैं एवं शाम को 04 बजे के बाद आकर विवाद कि स्थिति निर्मित करते हैं ।
वेक्सिनेशन कक्ष में एक बार में केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश दिया जावें जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सकें, केन्द्रों पर कार्यरत अन्य विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिलें । वैक्सिनेशन का समय प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक है जो कि प्रायः 06-07 बजे तक भी कार्य समाप्त होता है, इस लिए हमें दोपहर में 01 घंटे का लंच का समय दिया जावें, नवीन टीकाकरण केन्द्र जो कि एक दिन पूर्व ही बनाये जाते हैं उन सभी में एक दिवस पूर्व ही व्यवस्थाएँ नोडल अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित की जावें, हितग्राही का कोविड में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी केन्द्रों पर लेपटाप या कम्प्यूटर सिस्टम की उपलब्धता होनी चाहिए ।
हम सभी की सुरक्षा एवं कोविड संबंधी सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुएँ केन्द्रों पर आवश्यक सुधार कराने की कृपा करें जिससे हम सभी अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें एवं हमारे ब्लाक को कोविड मुक्त करे सकें, अन्यथा केन्द्रों पर इस प्रकार के माहौल में यदि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए हमें जिम्मेदार नही होगें ।
ज्ञापन देते समय ब्रजेश रघुवंशी, नरेश बमरेले, चंचलेश, सुरभि दुबे, बीना उईके, वंदना रघुवंशी, अनीता रघुवंशी, रश्मि, प्रीति पटेल, सविता यादव, सरिता राने, नमिता गुजरे, मीनाक्षी, रकेशिया, तारा गोस्वामी, सोनम नामदेव, सरस्वती ठाकुर, मधु इवने, संगीता अग्रवाल के साथ अन्य मेडीकल स्टाफ उपस्थित रहा ।