रेल्वे कालोनी रेस्ट हाऊस के पास युवक को मारा चाकू पुलिस ने लिया संज्ञान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम दो युवक जो की टहलने निकले निकले थे चाकूबाजी के शिकार हो गए ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस प्रभारी रमजू उइके ने बताया की शनिवार शाम फोन द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एम एस ठाकुर एवं आरक्षक दिनेश धुर्वे को मौका स्थल पहुंचाया, घटना स्थल का मुआयना कर सीधे शासकीय अस्पताल पहुंचे जहां घायल शिवम ने बताया बताया की ये और इसका साथी शाम को रेल्वे स्टेशन रेस्ट हाउस के पास टहल रहे थे तभी सल्टू उर्फ शाहरुख एवं इसके दो अन्य साथी आए और शराब के लिए पैसे मांगने लगे मना किया तो पास में रखा चाकू मार दिया जिससे जांघ में चोट आई है, घायल के बयान के बाद उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 34 आईपीसी 3(1) द, 3(1)ध , 3(2) एसटी एसटी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, घटना के बाद घायल का इलाज शासकीय अस्पताल पिपरिया में जारी है ।