
मोहम्मद सोहराब खान साहब निर्विरोध अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर चुने गए
मुस्लिम जमात बनखेड़ी के सदर का चुनाव हाजी छत्ते खान साहब की सदारत में संपन्न हुआ जिसमें मोहम्मद सोहराब खान साहब को निर्विरोध अंजुमन इस्लामिया कमेटी का सदर चुना गया इस मौके पर सोहराब खान साहब के नाम का प्रस्ताव हाजी मकबूल खान साहब में रखा जिसका समर्थन अबरार अहमद जाकिर खान पूर्व सदर मिर्जा हमीद बेग बबलू मालगुजार ने दिया ।
इस मौके पर मुन्ना भाई फ्रूट वाले मजीद खान अच्छे खान असलम खान जावेद खान शरीफ भाई विशाल टेलर्स नाजिम खान पीर खान ताज रेडियो हैदरी कमेटी ताजुल औलिया ख्याजा कमेटी युवा मुस्लिम फैजान मदीना कमेटी सहित सनी हुसैनी सोसायटी सहित आम मुस्लिम जमात मौजूद रहे।