शंभू दरबार में सप्त दिवसीय रामकथा का आयोजन 13 जनवरी से
सोहागपुर
सोहागपुर। नगर के शंभू दरबार में पिछले 27 वर्षों से प्रतिवर्ष श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन मानस गुरु भगवत प्रसाद मुद्गल की स्मृति में आयोजित किया जाता है इस वर्ष का आयोजन विशेष है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर भी है उसके पूर्व यह कथा जो 19 जनवरी तक चलेगी काफी भव्य और उत्साह से भरी होगी। जानकारी देते हुए शंभू दरबार के प्रकाश मुद्गल ने बताया यह आयोजन 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 19 जनवरी तक पलाश परिसर शंभू दरबार में चलेगा जिसमें भजनाजली दोपहर 1:00 से 2:00 तक श्रीराम कथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक होगी।
इस संगीतमय श्रीराम कथा में डॉ श्री राम ठाकुर सरकार शानदार भजन भी प्रस्तुत करेंगे। महाआरती 19 जनवरी को शाम 5:00 बजे से होगी कार्यक्रम के संरक्षक एवं संयोजक पंडित मनमोहन प्रसाद मगडल महाराज ने समस्त नागरिकों से श्रीराम कथा में आकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। वाचन के रूप में आचार्य शांति श्रेया जी अयोध्या उत्तर प्रदेश से आ रही है