नर्मदापुरम जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 288300 की अवैध शराब की गई जप्त
नर्मदापुरम जिला
*नर्मदापुरम:- आबकारी विभाग के इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी, सोहागपुर एवं पिपरिया में अवैध शराब के विक्रय, चौर्यनयन, परिवहन एवं निर्माण के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान में, कार्यवाही के दौरान कुल हाथभट्टी शराब 191 लीटर, देशी शराब 47 पाव प्लेन, विदेशी शराब 38 पाव एवं महुआ लाहन 2240 किलोग्राम जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का एक प्रकरण एवं 34(1) के 17 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गये। उपरोक्त जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 288300/- है।
आज दिनांक को जिला-नर्मदापुरम, के नवागत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के बल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान चलाया जाकर,* जिले के इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी, सोहागपुर एवं पिपरिया क्षेत्रों में मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर दविश कार्यवाही की गई।
*पिपरिया* अन्तर्गत दहलवाड़ा रोड पुलिया के पास बनखेड़ी में दीपक यादव आ. गोपाल यादव 60 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत विशेष प्रकरण कायम विवेचना में लिया गया।
*औद्योगिक क्षेत्र इटारसी* अन्तर्गत ग्राम पाण्डुखेड़ी, जुझारपुर, नागपुर कलॉ, नई बस्ती तथा कृष्णा धाम में दविश के दौरान हाथभट्टी शराब 35 लीटर, देशी शराब 25 पाव प्लेन, विदेशी शराब 20 पाव व्हिस्की एवं मदिरा बनाने में उपयोग किये जाने वाला महुआ लाहन 650 किलोग्राम जप्त कर 05 प्रकरण कायम किए गये।
*इटारसी शहर* अन्तर्गत नाला मोहल्ला, सूरजगंज क्षेत्र में दविश के दौरान हाथभट्टी शराब 20 लीटर, देशी शराब 22 पाव प्लेन, विदेशी शराब 18 पाव व्हिस्की एवं मदिरा बनाने में उपयोग किये जाने वाला महुआ लाहन 1500 किलोग्राम जप्त कर 05 प्रकरण कायम किए गये।
*सोहागपुर* क्षेत्र में आबकारी विभाग एवु पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नयाखेड़ा कालोनी, इन्द्र वार्ड क्षेत्र में दविश के दौरान हाथभट्टी शराब 76 लीटर एवं मदिरा बनाने में उपयोग किये जाने वाला महुआ लाहन 90 किलोग्राम जप्त कर 07 प्रकरण कायम किए गये।
कार्यवाही में श्री नरेश प्रताप सिंह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप-निरीक्षकों में श्री राजेश साहू, श्री कृष्ण कुमार पडरिया, श्री नीलेश पवार, श्री आर.एस.राठौर एवं थाना सोहागपुर के उप-निरीक्षक श्री रामेश्वर वर्मा, मेघा उद्देनिया, सहायक उप-निरीक्षक श्री दीपक पारासर, श्री सुनील कुमार भवर, प्रधान आरक्षक, श्री मनोज कुमार सोनी, श्री राजाराम एवं आबकारी विभाग के श्री रघुवीर प्रसाद निमोदा, श्री मदन रघुवंशी, श्री राजेश गौर, श्री दुर्गेश पठारिया, सुश्री तारा पवार, श्री देवेन्द्र पाटिल, श्री गणपती वोवडे़, सुश्री भावना यादव एवं नगर सैनिक श्री रामौतार यादव, श्री मोहन यादव, श्री दशरथ सिंह, मदन गिरि आदि की भूमिका रही।
*जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के रोकथाम व नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी।