
लकड़बग्घा का शिकार हुई 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चादौंन में एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लकड़बग्घा ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई ।
108 चालक शिवराज शाह ठाकुर एवं ईएमटी विनीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार में बालिका के सिर पर 25 टांके एवं आंख के पास 2 टांके आए है जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है ।
बताया जा रहा है घटना दोपहर 2 बजे बालिका के परिजन ग्राम में खेत में लगी मूंग काटने गए हुए थे बच्ची घर में अकेली थी अचानक जानवर आया ओर बालिका पर हमला कर दिया बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण इकठ्ठे हुए ओर लकड़बग्घे को भगाया ।