
लायंस ऑफ़ पिपरिया द्वारा स्वर्गीय भीमजी भाई शाह स्मृति आई विजन सेंटर के तत्वाधान में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन
पिपरिया: शनिवार को लायंस ऑफ़ पिपरिया द्वारा स्वर्गीय भीमजी भाई शाह स्मृति आई विजन सेंटर के तत्वाधान में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन लायंस नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा शासकीय हॉस्पिटल में किया गया जिसमे 210 लोगों की जाँच की गई और 51 लोगों को ओप्रेसन हेतु परासिया भेजा गया इस अवसर पर SDM श्री मदन सिंह रघुवंशी ,लायन मनीष शाह ला.शरद द्विवेदी ला.ओ.पी.राय,ला.नरेश शाह ,ला.अरविन्द राय,ला.प्रीतेश भार्गव,ला.श्याम सोडानी ,ला.मनोज नागोत्रा ,ला.मनिंदर सिंह ,ला.उदय सिंह राजपूत ,राहुल गगरानी लायन नीलम पचौरी लायन उर्वशी शाह सहित कलचुरी सेवा मंडल के सदस्य और डॉक्टर हबीब खान एवं गुरुसिंघ सभा द्वारा भोजन का वितरण किया ये क्लब द्वारा इस सत्र का चौथा शिविर है और नगर के आसपास के क्षेत्रों के अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं