कुकरू-खामला मार्ग पर दो बाइकों की भिड़त, 3 की मौत, दो घायल
रिपोर्टर कमलेश
भैंसदेही कुकरू मार्ग पर बुधवार रात दो बाइकों की जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों का भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसा लहास गांव के पास रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया। भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे कुकरु-खामला मार्ग पर लहास गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बासनेर निवासी रविंद्र कास्देकर (28) और 3 साल का बेटा प्रियांशु कास्देकर, हरीमऊ निवासी सुरेश बारस्कर (30) की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर कोई साक्षी नहीं था, लेकिन, घटनास्थल देखने के बाद यह समझ में आ रहा हैं, कि अंधेरा ज्यादा था और पहाडी का इलाके में एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के में बाइकों की भिडंत हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकोंं का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।