पिपरिया जीआरपी में पदस्थ महिला आरक्षक ने बचाई बुजुर्ग की जान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग जटाशंकर शुक्ला उम्र 58 वर्ष निवासी भोपाल द्वारा यात्रा के दौरान पिपरिया स्टेशन पर पानी भरने को लेकर उतरे तभी ट्रेन चलने लगी तभी चढ़ते वक्त पैर स्लिप होने पर जीआरपी चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक जूही बरकरे नंबर 261 द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए बुजुर्ग की जान बचाई अगर ज्यादा देर होती तो बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी वही बुजुर्ग यात्री को उसी ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया ।
अपने कर्तव्य के पालन को लेकर जीआरपी आरक्षक जूही बरकरे की सभी और प्रशंसा हो रही है ।