रिपोर्टर
जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाही, लोग परेशानखोमई पंचायत में खुलेआम बिक रहा मांस-मीट
भैंसदेही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी खोमई पंचायत में मांस, मछली का खुलेआम विक्रय हो रहा है। यहां सडक़ किनारे साप्ताहिक बाजार के अलावा प्रतिदिन मांस-मटन की दुकान खुले में लग रही है। इन मांस विक्रेताओं के पास न तो लायसेंस है और न ही यह नियमानुसार मांस-मछली ढंककर बेच रहे है। जिसके कारण साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहकों के अलावा सडक़ से निकलने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। दअरसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण करते ही आदेश जारी किया था कि अब बिना लाइसेंस और खुले में मांस नहीं बेचा जायेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिये थे, किन्तु भैंसदेजी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली खोमई पंचायत में आज भी पहले की तरह ही खुले में मांस, मछली बेची जा रही है। यहां करीब आधा दर्जन से अधिक मांस-मछली की दुकानें लगती है। यह दुकाने सब्जी बाजार में होने के कारण लेागों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि मांस-मछली की इन दुकानों के कारण न सिर्फ पूरे दिन दुर्गंध उड़ती रहती है, बल्कि सडक से गुजरने वाले लोगों का भी मांस-मीट देखकर मन खराब होता है।
खोमई पंचायत के साप्ताहिक बाजार में भी खुलेआम मांस-मीट की दुकाने लग रही है। इसके अलावा प्रतिदिन भी दुकानकदार मांस-मीट, मछली की दुकानें लगाकर खुले में बेच रहे है। दुकानदार मांस काटकर दुकानों के सामने रखते है। इससे बाजार आने-जाने वालों को काफी दिक्कतें होती है। कुछ दुकानदार तो ठेले पर चिकन, मांस, मछली बेचने का व्यवसाय करते है। इन दुकानों के पास से दिनभर सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है और उन्हें मांस-मीट की दुर्गंध के साथ-साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
खुले में मांस-मीट बेचने का व्यवसाय खोमई पंचायत में सालों से चल रहा है। दुकानदार दशकों से खुले में मांस बेच रहे है। लेकिन पंचायत ने एक बार भी इसके खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया है। जिसके कारण पहले की तरह ही दुकानों में खुलेआम मांस-मछली बिक रही है। दुकानदार मीट-मांस को दुकानों के सामने सजाकर रखते है। यदि पंचायत सचिव और जनपद के अधिकारी समय-समय पर अभियान चलती तो शायद इस तरह की स्थिति नहीं बनती, किन्तु सीएम के आदेश के बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान न देना सीएम के आदेश की अवहेलना है।
मुझे इस बारे में आपसे जानकारी मिली है। यदि खुले में मांस-मछली बेची जा रही है तो यह गलत है। मैं इस मामले की जांच कर कार्रवाही की जायेगी