रेल विभाग मना रहा यात्री सुरक्षा सप्ताह, दूसरे दिन महिला सुरक्षा के दिए टिप्स

( पंकज पाल विशेष संवाददाता )

 

 

पिपरिया _ रेल सुरक्षा सप्ताह अंर्तगत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है इसी कड़ी में जीआरपी चौकी पिपरिया में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस के अन्तर्गत महिला यात्रियो की रेल यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सुरक्षा सावधानियां एवं महिला यात्रियों को इसे समझने समझाइश दी जाकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 

कार्यक्रम में मुख्यता महिला यात्री जो अकेले यात्रा करती है, यात्रा के संबंध में जागरूक किया गया एवं यात्रा के दौरान घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूक कर अपराध की सूचना विभिन्न माध्यमों से पुलिस को देने हेतु समझाईश दी गई ।

 

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान  बताया गया कि आपके जान माल की ज़िम्मेदारी आपकी भी है व आपकी सतर्कता से आपराधिक घटनाय टल सकती है जिससे यात्रा सुरक्षित हो सके  grp help app डाउनलोड करवाया गया ।

 

इसके लिए GRP पिपरिया के चौकी प्रभारी पीके श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी एवं स्टाफ द्वारा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का द्वितीय दिवस मनाया गया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129