अस्पताल रोड से नगर परिषद में हटाया अतिक्रमण
व्यापारियों ने बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने का लगाया आरोप
सोहागपुर /रीतेश साहू/ रेलवे स्टेशन से अस्पताल पहुंच मार्ग पर दोनों ही ओर गुमठी और टप रखकर अपना व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर परिषद प्रशासन द्वारा की गई। अस्पताल रोड पर अतिक्रमण की शिकायत पिछले कई दिनों से प्रशासन को मिल रही थी जिसके बाद आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण की कार्रवाई सुबह अस्पताल मोड़ से शुरू हुई जो शाम तक पोस्ट ऑफिस के सामने के अतिक्रमण हटाने तक जारी रही।अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में एक दुकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है वहीं क्षेत्र में लगातार लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा था वही जनपद पंचायत सीईओ संजय कुमार अग्रवाल द्वारा नगर परिषद को लिखित में शिकायत की थी कि उनके आवास के आसपास कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।कार्रवाई के दौरान जब एक दुकानदार स्वयं का अतिक्रमण हटा रहा था तभी वह दुकान की छत से नीचे गिर गया उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्यवाही के दौरान cmo दीपक कुमार रनवे और दुकानदारों के बीच कहासुनी का माहौल भी देखा गया। दुकानदारों ने जहां प्रशासन पर बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने का आरोप लगाया गया तो वहीं कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले की दुकान का अतिक्रमण हटाने पर खुशी भी जाहिर की गई। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले कई दिनों से अतिक्रमण कर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। मामले में नगर परिषद के सीएमओ दीपक कुमार रनवे का कहना है कि शिकायत मिलने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान नगर परिषद सीएमओ दीपक कुमार रनवे के अलावा सहायक राजस्व निरीक्षक संजय परसाई, नगर परिषद से संजय पचौरी सहित पूरा अमला उपस्थित रहा वहीं पुलिस बल भी मौजूद रहा।