आखिरकार प्रशासन को तोड़ना पड़ा बीच बाजार में बनाया गया डिवाइडर

तत्कालीन प्रशासक की मनमर्जी के चलते बनाया गया था डिवाइडर 

सोहागपुर// शहर के मुख्य बाजार में परिषद के तत्कालीन प्रशासक अखिल राठौर द्वारा अपनी महत्वाकांक्षी योजना के चलते एक डिवाइडर  का निर्माण कराया गया था जिसका निर्माण के समय गौतम वार्ड के तत्कालीन पार्षद सहित कांग्रेस और आम जनता ने विरोध किया था परंतु पूर्व एसडीएम अखिल राठौर ने दलिल दी थी शहर को सुंदर बनाना है डिवाइडर होना अति आवश्यक है जबकि मुख्य बाजार में डिवाइडर बनाने का कोई ओचित्य नहीं था क्योंकि पिपरिया की ओर जाने वाला मार्ग सकरा है साथ ही पुल की तरफ दूकानों के कारण  डिवाइडर बनाकर ट्रैफिक निकलना असम्भव था परंतु मनमानी की गई थी। बरहाल नई परिषद एवं अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल ने आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए मंगलवार जेसीबी की मदद से डिवाइडर हटवा दिया गया। डिवाइडर हटाने की कार्यवाही कि पूरे शहर ने सराहना की है।
डिवाइडर से परेशान आम नागरिको और वहां के व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है। जिस समय नगर परिषद की जेसीबी डिवाइडर हटा रही थी उसे समय मौके पर विधायक विजयपाल सिंह, एसडीएम बृजेंद्र रावत, सीएमओ दीपक रनवे, उपयंत्री रामगोपाल चौबे सहित नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे। डिवाइडर के बीचो-बीच लगे बिधुत खंभे को भी साइड में किया जाएगा जिससे कि आवागमन आसानी से हो सके। इस मामले को जनता की जीत बताते हुए  कांग्रेस ने सवाल उठाया है की क्या प्रतीक्षालय भी बनेगा और इस डिवाइडर निर्माण में जो राशि खर्च हुई थी उसका पैसा किस से वसूला जाएगा। डिवाइडर तोड़े जाने को लेकर नगर परिषद अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस डिवाइडर से दुर्घटना की आशंका बन रही थी आम जनता के हित और हैवी ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए डिवाइडर हटाया गया है। क्योंकि डिवाइडर बनने के बाद आए दिन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। बरहाल देर आए दुरुस्त आए, डिवाइडर हटाने की कार्यवाही से आम नागरिक खुश नजर आए।
इनका कहना है-
नगर परिषद के द्वारा डिवाइडर तोड़ने की कार्यवाही गई है यह हमारे संज्ञान में आया है।
     – बृजेंद्र रावत एसडीएम सोहागपुर
आम जनता की सुविधा भारी ट्रैफिक को देखते हुए मुख्य बाजार में बने डिवाइडर को हटाया गया है इससे दुर्घटना की आशंका बन रही थी।
    – दीपक रनवे सीएमओ नगर परिषद सोहागपुर

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129