बोरपानी मांडवी में अक्षत कलशयात्रा का भव्य आयोजन हनुमान झांकी निकालर भ्रमण किया
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। ग्राम बोरपानी मांडवी में रामकाज के लिए गांव की महिलाओं ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलशयात्रा निकाली। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुलीचंद हरोडे एवं अन्य स्वयंसेवको के सहयोग से भव्य आयोजन कराया गया है।। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा इस दिन गांव में दिपावली पर्व जैसे वातावरण निर्मित करने भी कहां है। गांव की महिलाओं ने कलशयात्रा निकालर गांव में भ्रमण किया। इस आयोजन को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह देखा गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बोरपानी मांडवी में अक्षत कलशयात्रा का भव्य कलशयात्रा से राम काज के लिए सभी समाजसेवी शामिल हुए थे।