
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित करीब 8 लाख की मूंग लेकर हुआ फरार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रितिक राठी राजेश कुमार राठी निवासी मोहता प्लाट तिलक वार्ड पिपरिया के द्वारा थाने पहुंच बताया गया कि स्वास्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज कल्लू खापा पिपरिया में इसकी मूंग दाल की फैक्ट्री है गल्ला मंडी पिपरिया से अनाज खरीदा जाता है दिनांक 25.7.24 को अलग-अलग किसानों से 97.50 कुंटल मूंग खरीद कर 195 कट्टी थी जो कीमत लगभग 8 लाख रुपए की है, गणेश यादव निवासी भगत सिंह वार्ड पिपरिया के लाल रंग का मैसी ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 AG 3193 के चालक सचिन मैहरा को खरीदी गई मूंग स्वास्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज पिपरिया में लेकर जाना था जो उसके द्वारा मूंग मंडी से भरी गई देर रात तक माल फैक्ट्री में नहीं पहुंचा और सचिन मेहरा का मोबाइल बंद आया ट्रैक्टर ट्राली में मूंग के साथ ड्राइवर सहित नहीं मिलने पर ऐसा ज्ञात हुआ कि सचिन मैहरा के द्वारा मूंग से भरी बोरियों बेईमानी पूर्वक लेकर कहीं चला गया है रिपोर्ट पर धारा 316 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी एवं माल की तलाश जारी है शीघ्र ही आरोपी एवं माल पकड़ कर खुलासा किया जाएगा ।