आज से पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी घर घर अयोध्या संपर्क आभियान का हुआ शुभारंभ।
रिपोर्टर प्रवीण गौर
आज से पूजित अक्षत देकर 22 जनवरी घर घर अयोध्या संपर्क आभियान का हुआ शुभारंभ। मंदिरों में पूजन अर्चन हनुमान चालीसा पाठ कर किया अभियान का आरंभ श्रीराम महामंत्र ढोलक मंजिरी बजाकर फेरी लगाकर हर्षोल्लास से घर घर हो रहा हे आमंत्रण सिवनी मालवा= श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हिंदू घर घर संपर्क अभियान आज से नगर के चारो वास्तियो एवं 15 मंडलों में हुआ प्रारंभ। उक्त जानकारी देते हुए अभियान के सिवनी मालवा प्रखंड संयोजक सतीष बकोरिया ने बताया कि अयोध्या में भगवान की जन्मभूमि पर हो रहे 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूजित अक्षत घर घर संपर्क अभियान आज सिवनी मालवा प्रखंड के 15 मंडलों 120ग्रामों नगर की 4 वास्तियों के 24 मोहल्ला में अभियान का शुभारंभ कर संपर्क अभियान प्रारंभ कर 22 जनवरी को नगर मौहल्ला वस्ती घर घर भव्य एवं दिव्य अयोध्या बनाने का आव्हान किया जा रहा हे नगर की वीर शिवाजी वस्ती के कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री एवं अभियान के विभाग संयोजक शिव राठौर द्वारा बानापुरा के स्थानीय नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया वस्ती के रामभक्तो ने एकत्रित होकर टोली रामधुन महामंत्र का गान कर घर घर में पूजित अक्षत पत्रक स्टीकर लगाकर राम जी का चित्र देकर 22 जनवरी को अपने घरों को सजाने पास के शक्ति केंद्र मंदिरों को भव्य दिव्य अयोध्या बनाने का आव्हान किया गया। वीर शिवाजी वस्ती के पूजित अक्षत संपर्क अभियान प्रमुख रूप से अभियान विभाग संयोजक शिव राठौर सिवनी मालवा प्रखंड संयोजक सतीष बकोरिया सह संयोजक गयाप्रसाद यादव वस्ती संयोजक सनुप सिंह यदुवंशी सह संयोजक विवेक ताम्रकार भविष्य यदुवंशी दीपक सोनी रामबाबू रघुवंशी संजय ताम्रकार प्रतीक कोठरी अभिषेक ताम्रकार बसंत सराठे आकाश साहू राजेश थापक दीपक ताम्रकार आशीष ताम्रकार रितेश राम ताम्रकार शिखा ताम्रकार प्रीति रघुवंशी उषा चंद्रवंशी के साथ ही बड़ी संख्या में रामभक्त मातृशक्ति बहने आदि ने संपर्क अभियान चलाकर घर घर दिया जा रहा है आमंत्रण।