
गो ध्वज यात्रा 8 अक्टूबर को भारत भ्रमण करते हुए पहुंचेगी मध्यप्रदेश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – मां भगवती हम सब की तारणहार गौमाता के मान सम्मान व प्रतिष्ठा के प्रथम चरण में संपूर्ण भारत वर्ष सहित प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोध्वज स्थापना भारत-यात्रा के अंतर्गत पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 महाराज के नेतृत्व एवं पूज्य गुरुदेव श्री गोपालमणि महाराज के सानिध्य में गो ध्वज की स्थापना की जा रही है ।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मानस भवन भोपाल में गोध्वज स्थापना भारत यात्रा का आगमन हो रहा है सभी महानुभावों एवं समस्त गौचरण सेवकों से आह्वाहन किया है यदि आपके ह्रदय में भगवती गौमाता के प्रति थोड़ी सी भी पीड़ा हो तो भगवती गौमाता की प्रतिष्ठा के इस आंदोलन में अपनी सहभागिता जरूर सुनिश्चित करें, आज गौमाता की दुर्दशा को देखते हुए देश में गौसेवक सरकार से गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की मांग को लेकर पूरे भारत बर्ष से अलख जगा कर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे । गौसेवकों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिया है हम मध्यप्रदेश के गौसेवक प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग करते हैं कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने में सहभागी बने ।
गौसेवक जितेन्द्र भार्गव ने बताया पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से भी 8 तारीख दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में अमरकंटक एक्सप्रेस से गौसेवकों की टीम निकलेगी आप सभी जन मानस सनातन प्रेमियों से भी अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे और इस पावन पुनीत यज्ञ में अपनी पवित्र आहुतियां देकर जीवन को कृतार्थ करें ।
इस दौरान जितेंद्र भार्गव, कमलेश नामदेव, सोनू शर्मा, कपिल शुक्ला, घासीराम कुशवाहा, दयाशंकर विश्वकर्मा, शैलेंद्र चौधरी, संदीप नागवंशी, नीरज पटेल, हीरालाल पटेल, राज राजपूत, शिवम पटेल, अरिजीत, दशरथ राजपूत, गजेंद्र पटेल, धनी पंडित, हीरा नागवंशी, जगमोहन मिश्रा, जावेद खान, मनीष ठाकुर, पवन मेहरा, ऋषि चौरसिया, रोहण ठाकुर, शैलेश शर्मा, देवी साहू, राजेंद्र पटेल, सुनील पटेल, एसबीआई योगेश विश्वकर्मा, नितेश गौतम, मदन ढिमोले, ऋतिक नामदेव, अमन नामदेव आदि मौजूद रहेंगे ।