पति पत्नी का विवाद पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट
बिटिया ने सुनाई अपनी आपबीती
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धारगांव में एक सनसनी खेज खबर ने शहर में सनसनी फैला दी है ।
- स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय फरियादीया पति प्रह्लाद धुर्वे निवासी मठ्ठा घोघरी पीलिया ने थाने पहुंच सूचना दी की इसके पिता महेश तुमड़ाम ने इसकी मां को मार दिया है जिसका मृत शरीर ग्राम धारगांव स्तिथ इनके एक घर में पड़ा हुआ है, थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने मामले की जानकारी लगते ही तुरंत स्टाफ के साथ मौका स्थल पहुंच मामले को संज्ञान में लिया घटना स्थल का पंचनामा तैयार कर शव को शासकीय अस्पताल लाया गया जहां परिजनों की उपस्तिथि में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।