विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत हितग्राहियों को दी गई योजनाओं की जानकारी

जिला नर्मदापुरम

 

 

नर्मदापुरम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुचारू रूप से जारी है। संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। साथ ही योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देने के साथ ड्रोन तकनीक के माध्यम से जवाहर छिड़काव का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठरा और नाहरकोलाखुर्द , जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खिडिया और सिलारी , जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमलवाडाखुर्द और गजपुर, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरछाई और अन्हाई, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरवाडा में संकल्प यात्रा पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

1 जनवरी को सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत भेरूपुर और चौकी गंवा, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत राईखेड़ी और लांझी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतलाई और बेलवाड़ा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाड़ा और महालनवाडा, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम नसीराबाद और गोदलवाडा में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129