सड़क मरम्मत कार्य के तुरंत बाद कई जगह उखड़ी डामर,आई दरारें
घटिया मरम्मत कार्य की आशंका
सोहागपुर / रीतेश साहू/ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम शोभापुर कोहानी सड़क की मरम्मत का कार्य ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है। मरम्मत कार्य में सड़क के ऊपर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है एक और जहां सड़क का मरम्मत कर किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर मरम्मत कार्य के दूसरे दिन ही सड़क पर कई जगह दरारें देखी गई वह कई जगह सड़क उखड़ कर टूट गई। जब मरम्मत कार्य के दूसरे दिन ही सड़क की यह दशा है तो इस सड़क पर डामर कितने दिन टिक पाएगा यह कहना मुश्किल है।
कुछ दिन पहले ही ग्राम कोहानी से शोभापुर की ओर सड़क का मरम्मत कार्य ठेका कंपनी द्वारा शुरू किया गया था जब मौके पर जाकर सड़क को देखा गया तो कई जगह सड़क में दरारें आ गई, कई जगह तो सड़क से डामर उखड़ती हुई दिखाई दे रही है। जब सड़क मरम्मत के दो-तीन दिन के अंदर ही डामर उखड़ रहा है तो यह सड़क कितने टिक पाएगी यह कहना मुश्किल है। वही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस तरह के मरम्मत कार्य की क्या देखरेख की जा रही है वह तो सड़क के हालात देखकर ही पता चलता है। सड़क मरम्मत कार्य के दौरान कंपनी द्वारा कार्य का विवरण पटल भी नहीं लगाया गया है जिससे यह पता चल सके कि किस तरह का मरम्मत कार्य किया जा रहा है और क्या मटेरियल डाला जा रहा है। इस विषय पर जब कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक संतोष जैन से बात की गई तो उनका कहना है कि सड़क में जहां दरारें आ गई है या टूट गई है वहाँ उसकी दोबारा मरम्मत करा देते है।