आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त टीमों की सिवनी मालवा तथा पिपरिया में बसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 69 चालानों से 88300 वसूले, 3 बसों की फिटनेस निरस्त,1 बस जप्त
डोलरिया प्रवीण गौर
आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त टीमों की सिवनी मालवा तथा पिपरिया में बसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 69 चालानों से 88300 वसूले, 3 बसों की फिटनेस निरस्त,1 बस जप्त। आज दिनांक 30/12/2023 दिन शनिवार को माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा संयुक्त जांच टीमों के साथ नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील एवं पिपरिया तहसील में बसों के कागजतो सहित आरटीओ द्वारा निर्धारित मानकों की जांच की गई जिसमे आपातकालीन खिड़की पर सीट, मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, टायरों की स्थिति, प्रेशर हॉर्न आदि सभी बिंदुओ सघनता से जांच करते हुए 3 बसों की स्थिति सही नही पाए जाने पर 1 बस स्थानीय तथा 2 बस का देवास तथा इंदौर आरटीओ को पत्र लिखकर फिटनेस निरस्त करवाया गया, इसके अलावा जिन बसों में आपातकालीन खिड़की पर सीट पाई गई उन सीटों को जप्त नजदीकी थाने में रखा गया, अन्य जांच से 69 चालानों से 88300 का राजस्व प्राप्त किया गया, आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त कार्यवाही आगामी दिनों में और अधिक सख्त रूप से निरंतर की जाएगी, जांच दल में आरटीओ तथा यातायात विभाग की संपूर्ण जांच दल शामिल रहा