सांवगी मांडवी में अक्षत कलश यात्रा निकाली रामकाज के लिए कलश यात्रा
रिपोर्टर निखिल सोनी
आठनेर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के अक्षय कलशयात्रा सावंगी मांडवी में ग्रामीण महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ निकाली। इस अक्षय कलशयात्रा को लेकर गांव में रामकाज के प्रति आस्था का भाव उत्पन्न करके सभी पुरुष महिला बच्चों ने जय श्री राम के नाम का गुणगान किया है। ग्राम स्तर पर भी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। गांव में एकत्रित होकर भी दिपावली पर्व ऐसे इस पर्व को मनाने जन जागरूक किया है। ग्राम में सभी श्रद्धालुओं ने घर से निकलकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के अक्षत कलश यात्रा निकालकर भगवान श्री राम से सुख-समृद्धि कामना की है।।