
मेहर गढ़वाल परिचय सम्मेलन पंजीयन की अंतिम तारीख 30/11/2019
मेहर (गढ़वाल) समाज कल्याण परिसद म. प्र. मुख्यालय होशंगाबाद का विवाह योग्य युवक -युवतीयो का पारिवारिक परिचय सम्मेलन दिनाँक 25/12/2019 को स्थान श्री साई किरण विहार कालोनी हरदा रोड फेंफरताल होशंगाबाद में आयोजित किया जा रहा है
,जिसमे नवीन परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जायेगा, जिसके लिये पंजीयन प्रांतीय समिति/क्षेत्रीय शाखाओं/युवॉ प्रकोष्ठ/महिला प्रकोष्ठ/शिक्षक प्रकोष्ठ/सभी के समस्त पदाधीकारियो एवं सदस्यों के पास दिनाँक 30/11/2019 तक किये जा रहे हैं। पंजीयन फार्म सदस्यों तथा पूर्व वर्ष की परिचय पुस्तिका मे छपा है। समस्त सम्मानीय स्वजातिय बन्धुओ, आभिभावको, से विषेश अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने का कष्ट करे, और आप सभी से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का लाभ उठावे। कार्यक्रम की सूचना आप अपने रिस्तेदारो, सगे सम्बन्धियों, स्वजातिये बंधुओ को सूचित करने मे समिति का सहयोग करे
टी,आर, मोहनिया
महासचिव एवं समसत पदाधीकारी, मेहर (गढ़वाल) समाज कल्याण परिसद् म,प्र,मुख्यालय होशंगाबाद।
पिपरिया में पंजीयन हेतु संपर्क करें- 9755496314 कोमल मेहरा