गौतम वार्ड में दिनदहाड़े सूने घर से जेवर व नगदी रुपए हुए चोरी
पहले भी इसी क्षेत्र में दिनदहाड़े हो चुकी है चोरी
सोहागपुर / गौतम वार्ड में आज शनिवार दोपहर एक सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना के समय घर मालिक खेमचंद कहार काम पर गए हुए थे तो वही उनकी पत्नी स्कूल में काम करने के लिए गई हुई थी जब दोपहर 2:00 बजे खेमचंद कहार की पत्नी घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर में होम थिएटर चल रहा है और घर की पेटी खुली हुई है। उन्होंने पति को फोन लगाया और पति घर पर पहुंचे तो देखा कि पेटी में रखे हुए जेवर जिसमें एक छोटी सोने की अंगूठी, एक पांचाली, 6 सोने की गुड़िया, एक जोड़ी पायल और नगदी ₹10,000 रुपये चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
जब इस विषय पर सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी तो वह मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है चोर शायद छत के रास्ते घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं जांच की जा रही है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।