जबलपुर की ओर जा रही थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से खरगोन निवासी 36 वर्षीय युवक की मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ ट्रेन की चपेट में आने से 36 वर्षीय युवक की मौत स्टेशन परिसर में हो गई जीआरपी आरक्षक शुभम कराडे ने बताया कि दोपहर करीबन 2:20 पर जबलपुर की ओर जा रही थ्रू ट्रेन की चपेट में अचानक एक युवक आ गया चीख-पुकार सुन तुरंत मौका स्थल पहुंचे जब तक युवक बुरी तरीके से क्षत-विक्षत हो चुका था मौत का कारण अचानक दुर्घटना बताई गई है युवक का नाम बिज्जू पिता फूल सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी खरगोन तहसील बरेली जिला रायसेन का बताया जा रहा है मृतक को अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया है साथ ही पारिवारिक लोगों को सूचना दे दी गई है फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है जांच की जा रही है ।