पचमढ़ी रन, धूपगढ़ पर योग ,जुंबा, नेचर वॉक , रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में शामिल हुए पर्यटक
जिला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम/सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शुक्रवार रात्रि पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। दूसरे दिन शनिवार सुबह से ही पर्यटन गतिविधियों के आयोजन का क्रम शुरू हुआ। पचमढ़ी रन , धूपगढ़ पर योग, जुंबा, नेचरवॉक , रॉकआर्ट पेंटिंग वॉक में सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया। सुबह 6 बजे हाई स्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में पचमढ़ी रन का आयोजन किया गया जो हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी से बस स्टैंड पचमढ़ी , ओल्ड होटल तिराहा , रिचगढ़ रोड, धूपगढ़ चौराहा , रेशम केंद्र म्यूजियम, जयस्तम से होते हुए हाटबाजार पचमढ़ी में समापन किया गया। पचमढ़ी रंग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसी प्रकार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुंबा का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड गानों की धुन पर पर्यटक जमकर थिरके। सुबह 7 से 10 बजे तक चंपल लेख से फुटहिल रोड पचमढ़ी तक नेचर वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यटकों ने पचमढ़ी की वादियों को निहारा। नेचर वॉक इसी समय पर 1 जनवरी तक निरंतर आयोजित की जाएगी। धूपगढ़ पर सुबह 6:00 बजे योग का भी आयोजन किया गया। जिसमें पर्यटकों ने सूर्योदय के साथ योग किया। धूपगढ़ पर योग 1 जनवरी तक सुबह 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। 30 दिसंबर को रॉकआर्ट पेंटिग वॉक, बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग , हॉट बाजार पचमढ़ी में आर्मी बैंड की प्रस्तुति आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।