तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की हुई दर्दनाक मौत
बड़ामल्हारा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत मौली रेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । बरमा निबासी देवेंद्र चढ़ार 22 वर्षीय अपने पिता धनीराम चढ़ार 45 वर्षीय की मेलवार में आयोजित नेत्र शिविर से आँखो की जांच कराकर मोटरसाइकिल से घर वापिस जा रहा था तभी मौली रेस्ट हाउस के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम पी 16 जेड सी 7988 ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर नायब तहसीलदार विशंभर सिंह की मौजूदगी में थाना पुलिस मौका पंचनामा की कार्यवाही में जुटी हुई है ।