नर्मदापुरम शहर में खाटू श्याम की भजन संध्या आज ग्राम बघवाड़ा में
नर्मदापुरम न्यूज़
नर्मदापुरम। गुणगान श्री खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन स्व. पं. जयंती प्रसाद शर्मा की पूर्ण स्मृति में 29 दिसम्बर शुक्रवार शाम 7 बजे से जेसी एण्ड सन्स जिला सीहोर के ग्राम बगवाड़ा में आयोजित किया गया है। गुणगान समिति के सदस्य रोहित शर्मा ने बताया कि श्री खाटू श्याम भजन संध्या में भजन गायक विशी सौरभ शर्मा इन्दौर, पिंकी मिश्रा गौरखपुर उ.प्र., गुलाब बारसे केसला भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुती देंगे। भजन संध्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नर्मदापुरम-इटारसी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय सहित क्षेत्र के श्रद्धालूजन उपस्थित रहेंगे।