नर्मदापुरम शहर के इंदिरा चौक पर आज कांग्रेस जनों ने कांग्रेस पार्टी का 138वा स्थापना दिवस
नर्मदापुरम शहर न्यूज़
नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस पार्टी का 138 वे कांग्रेस स्थापना दिवस स्थानीय इंदिरा चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर वारिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप ठाकुर जी द्वारा कांग्रेस पार्टी का झंडा वंडन कर मनाया । कोंग्रेस पार्टी की स्थपना और उद्देश्य पर कांग्रेस नेता भुपेश थापक ने प्रकाश डाला । जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए काम करती रहेगी । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण बबलु राठौर , फैजान उल हक , लखन रघुवंशी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने देश की आजदी दिलाने में लेकर राष्ट्र को समृढ़ बनाने के लिए सतत काम किया है । पूर्व प्रदेश कोंग्रेस महासचिव आजाड भाटिया एवं कमलेश बाथरे ने कहा हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानी और महापुरषों के बताएं मार्ग पर चलकर देश को दुनियां में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे । कार्यक्रम में शामिल हुए । बबलू राठौर जी, राकेश शर्मा, फैज़ान उल हक़ , गुलाम मुस्तफ़ा , अंकित दुबे , , सिराज खान ,, शेख पप्पू , प्रताप ठाकुर् , भूपेश थापक. आज़ाद/भटिया , , राजेंद्र दोहरे , रामगोपाल मालवीय, आमिर , कमलेश बाथरे , मुकेश आज़ाद , दीपक सराठे , लखन रघुवंशी, मेराज उल हक़ , राजू जैन् , देवेन्द्र दुबे , अनुराग रायचंदनी , अभिषेक भाई, गुलशेर भाई , आदित्य मंसूरिया , सोहैल खान , हामिद खान , रामकुमार , हरीश पाल , राजकुमार भाई , यारब खान , कमलेश भाई , केदार भाई आदि बड़ी संख्या में शमिल थे ।