
देनवा दर्शन में मिली युवक की लाश कुछ दिनों पहले पिपरिया के एक युवक की भी हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
Bhagwan singh rajput
पिपरिया-पचमढ़ी
देनवा दर्शन में मंगलवार को सूचना के आधार पर मंगलवारा थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा जांच में एक संदिग्ध युवक का शव प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच चल रही हैं।
अभी शव की शिनाख्त नही हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शव देनवा नदी के पास मिला है शव को खाई से बाहर लाने की प्रक्रिया जारी मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद
बताया जा रहा है कि मंडी टोला निवासी रीतेश उर्फ राजा केवट पिता जयकिशन 10 नम्बर 19से घर से बिना बताए घर से कही गायब था जिसकी गुमशुदगी मंगलवारा पुलिस थाना में उसके छोटे भाई सोनू ने दर्ज करवाई थी ।