पिपरिया पहुंच आरटीओ ने की कार्रवाई ₹36,800 का कटा चालान, दी समझाइश
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशन भोपाल के आदेश पर 7 जुलाई से 7 सितंबर तक विशेष अभियान अंतर्गत सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की वे अपने अपने कार्य क्षेत्र में यातायात सुरक्षा संबंधित विशेष अभियान चलाकर उचित कार्रवाई करें।
इसी कड़ी में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक के आदेश पर के आदेश पर आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ओर उनकी टीम ने विशेष चालानी कार्रवाई करते हुए पिपरिया से उमरधा चलने वाली बस क्रमांक एमएच 31 डीएस 9009 पर फिटनेस, परमिट नवीनीकरण न होने पर 33,800 रुपए का चालान काटा वही एक पिक अप वाहन द्वारा रोड टैक्स न भरने पर 3000 रुपए का चालान बनाया गया
निशा चौहान ने बताया की जिला कलेक्टर के आदेश पर जिले भर में कार्रवाई की जा रही है साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है सावन मास में पचमढ़ी में आयोजित होने वाले मेले को लेकर भी वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।