जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की उपस्थिति में जनपद पंचायत आमला सभागार में सदस्यो ने ली शपथ _ गणेश यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष व किशन सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष समेत जप सदस्यों ने ली शपथ
आमला _जनपद पंचायत सभागार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में जनपद पंचायत चुनावो में निर्वाचित जनपद सदस्यों के द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण की गई ।
जनपद अध्यक्ष गणेश यादव जनपद उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी समेत सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, नरेश फाटे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख देवकी हरी यादव, अनिता महेश मर्शकोले समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीयो की उपस्थिति में शपथ ग्रहण की ।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने अपने संबोधन में नव निर्वाचित जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य को शुभमनाए देते हुए कहा की आप के निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का हित एवं विकास ही आपका लक्ष्य होना चाहिए राजनीति सेवा का माध्यम है और सेवा ही भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है ।
अपने संबोधन में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नव निर्वाचित जनपद सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगो के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार का “सबका साथ सबका विकास” का लक्ष्य प्राप्त होगा ।
जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने अपने संबोधन में सभी नवनिर्वाचित सदस्यो को अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिया धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया की मैं पूर्ण ऊर्जा एवं शक्ति के साथ जनपद क्षेत्र के विकास कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर क्रियान्वित करूगा ।
जनपद उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी ने भी सभी अतिथि जिला एवं जनपद सदस्यो का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मालवीया, चिरोजी पटेल, अशोक नागले, वरिष्ठ नेत्री सुषमा नरवरे, हरी यादव, महेश मर्शकोले समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के प्रथम नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजा पवार के प्रथम आमला नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह फूल माला पहना कर स्वागत किया, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवं नवनिर्वाचित सदस्यो के साथ खुले वाहन पर निकली आभार यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।