
श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने किया संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
होशंगाबाद-15नवम्बर,2019 श्रम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया जी ने होशगाबाद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाएं जैसे नया सवेरा, विवाह सहायता योजना, साईकिल अनुदान योजना, श्रमिक सत्यापन रिपोर्ट, अत्यंष्टी सहायता, आदि योजना की प्रगति कि समीक्षा की। उन्होने कहा कि अपात्र कार्ड निरस्त किए जाएं व पात्र हितग्राहियों को शीघ्र जॉब कार्ड उपलब्ध करें।
उन्होने विवाह सहायता योजना में मांग अनुरूप कितने प्रकरण स्वीकृत किए गए और कितने स्वीकृत नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की और कहा कि हितग्राहियों को समय में लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। साइकिल अनुदान योजना में हितग्राहियों द्वारा साइकिल खरीदी जा रही है या नहीं इसका भी निरंतर निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा कि नया सवेरा योजना शासन की बहुत महत्वांकाछी योजना है इसका उत्कृष्ट क्रियान्वयन संभाग में कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ ,पिपरिया पुर्व विधायक अर्जुनलाल पलिया सहित संभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।