नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर मोक्षदा एकादशी पर फलाहारी भोग का वितरण हुआ
जिला नर्मदापुरम
एक पहल संस्था द्वारा सेठानी घाट पर मोक्षदा एकादशी पर फलाहारी भोग का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि प्रत्येक एकादशी के साथ प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा पर भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है । राम मंदिर संचालक पंडित लवलेश शर्मा ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद् भागवत गीता का उपदेश दिया था इसी उपलक्ष्य में इस दिन गीता जयंती मनाई जाती है इस समय संस्था के सदस्य पंडित लवलेश शर्मा विवेक चौकसे रितेश शर्मा कुलदीप पाठक आयुष दुबे योगेश राठौर श्यामू नायक आदि उपस्थित थे।