नर्मदापुरम शहर के जिला अस्पताल के सामने जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

जिला अस्पताल के सामने

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर पुरे देश में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा जनता से चुने हुए सांसदों का निलंबन लोकतंत्र का गला घोटने के समान है जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे के नेतृत्व में पुरे जिले भर से कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के सामने महात्मा गांधी को मल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने कहा – भाजपा सरकार सांसद की गरिमा और मर्यादा खत्म करने पर तुली है पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा जी ने कहा – अंग्रेजों से लड़कर हमारे स्वतंत्रता सेनानी और महापुरषों ने देश को आज़ाद करा कर जनता के हित में कार्य करने विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र जनता के कल्याण और उनके विकास के लिए संविधान लाय थे पर केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए संविधान कों तार तार कर रही है । ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन ने कहा नए सांसद भवन में सुरक्षा चूक और दो युवा सदन में घुसकर हंगामा किया इससे सारे देश की सुरक्षा की बड़ी बड़ी बाते करने वाली भाजपा सरकार देश की सांसद की सुरक्षा तक में गंभीर नहीं है और अपनी कमज़ोरी को छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है और सांसद ने इस घटना पर उत्तर ना देकर सांसदों का निलंबन कर रही है , जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मधु सुदन यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी ।कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार वीरेन्द्र बेलवंशी , कांग्रेस जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण पंकज राठौर , गुफरान अंसारी , बीनू बुधौलिया, अजय सैनी , फैजान उल हक , राजेश राठौर बबलू , यशवंत राजपुत , अनिल अवस्थी , गुलाम हैदर , कुलदीप राठौर कार्यक्रम का संचालन अनिल रैकवार एवं आभार जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया । धरने के उपरांत कांग्रेस जनों ने कश्मीर में शहीद हुए जवानों और इटारसी की पूर्व पार्षद कलावती रैकवार के निधन एवं कांग्रेस नेता राकेश तुमराम के पुत्र की अचानक दुर्घटना में निधन पर मौन रहकर श्रद्धांजली अर्पित की गई । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में केसला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमू कश्यप , अनोखी राजोरिया , धर्मेन्द्र तिवारी , अरुण गालर अंकित दुबे , ओम सेन , महेश पांडे , राजेन्द्र दोहरे , कमलेश बाथरे , भुपेश थापक , गूलाम मुस्तफा , नसीम खान महिला कांग्रेस अध्यक्ष इटारसी , निशा नागेश , विनीता बसतरवार , संध्या बस्तरवार नेहा चावरे , सीमा श्रीवास , बबलू मीना , अमित खत्री , विशाल धुर्वे , गोवर्धन यादव , रिज़वान खान , विक्की मौर्य , प्रताप ठाकुर , अफराज खान , मोहम्मद आमिर , मेहमूद फजिली , आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129