इटारसी में हत्या के तीन आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
हत्या के तीन आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
नर्मदापुरम/ जिले के इटारसी शहर के नाला मोहल्ला क्षेत्र में आज शुक्रवार की शाम को प्रशासन का बुलडोजर आरोपियों के घर पर चलाया गया। 15 दिसंबर की रात को योगेश की हत्या करने वाले चार आरोपियों में से तीन आरोपियों के घर प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा। बुलडोजर यहां पहुंचने पर उनके अवैध अतिक्रमण को धराशाई किया गया। चौथा आरोपी नईम हरदा में रहता है। उल्लेखनीय की तीन दिन पहले मेहरा समाज और मृतक के माता-पिता ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उनके घर बुलडोजर चलाने और फांसी की मांग करने को लेकर प्रदर्शन किया था।
आज प्रशासन ने इसमें कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के घर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। उल्लेखनीय की शहर के नाला मोहल्ला चिश्तीय आटा चक्की के पास 15 दिसंबर की रात को योगेश मेहरा की चार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के चार आरोपी शुभम उर्फ शिब्बू आसरे, नईम, टीपू सुल्तान और शेख रहीम उर्फ कोटा सभी इटारसी निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस और प्रशासन की टीम आरोपी के घर पहुंची यहां पर आरोपी शुभम उर्फ शिब्बू आसरे, टीपू सुल्तान और शेख रहीम उर्फ कोटा के घर पर बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया।