
पिपरिया के प्राथमिक शाला सर्रा मे कोलकाता की प्रसिद्ध नृत्यांगना सायानी चक्रवर्ती ने प्रस्तुती दी
पिपरिया/ स्पिक मैके पिपरिया चैप्टर द्वारा प्राथमिक शाला सर्रा मे दिनांक 15 नवम्बर भरतनाट्यम नृत्य का वर्कशॉप डिमांस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें कोलकाता की प्रसिद्ध नृत्यांगना सायानी चक्रवर्ती प्रस्तुती दी कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती पूजन वंदना के पश्यात सुश्री सयानी चक्रवर्ती का शाल श्रीफल से शिक्षिका श्रीमती आशा विश्वकर्मा और अन्य महिलाओं ने सम्मान किया ।कार्यक्रम में सुश्री सयानी चक्रवर्ती ने बच्चों को भरतनाट्यम की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया और सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी जिसमें वंदना ओर कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में बच्चों के पालक,सरपंच शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सञ्चालन श्री रामकृपाल दुबे ने किया और आभार वीरेंद्र बहादुर सिंह ने व्यक्त किया ।के