अयोध्याधाम में भगवान प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर बने ऐतिहासिक भव्य मंदिर
नर्मदापूरम
विजयपाल सिंह मित्र मंडल द्वारा 22 जनवरी सतरस्ता काली मंदिर पर शाम से होगा संगीत में सुंदरकांड पाठ, ग्याराह हज़ार दीप प्रज्वलित कर, श्रीराम जी एवं माता महाकाली की आरती कर कार्यसेवकों का सम्मान किया गया.
नर्मदापुरम – अयोध्याधाम में भगवान प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर बने ऐतिहासिक भव्य मंदिर
में प्रभु के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा होने के अवसर पर काली मंदिर सतरस्ते पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ (रायसेन से आमंत्रित) एवं 11000 दीपों द्वारा जय श्रीराम अयोध्या रामलला, राम जी कि छाया चित्र बनाकर आतिशवाजी कि गई…
आयोजक मंडल के सेट्टी चौकसे एवं गजेन्द्र चौहान ने बताया की विजयपाल सिंह मित्र मंडल की सुंदरकाण्ड, श्रीरामचंद्र जी की महाआरती कर भव्य रूप से 11000 हज़ार दीपों द्वारा दीपोत्सव में प्रभु श्रीराम जी कि आकृति, जयश्रीराम अयोध्या, रामलाल, ॐ स्वस्तिक बनाकर, आतिशबाजी के साथ रामजी, सीता माता, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी का इलेक्ट्रॉनिक आतिशवाजी के साथ आगमन कराया गया जिसके बाद कार्यसेवको का सम्मान पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, प्रकाश शिवहरे, वार्ड पार्षद कंचन चौकसे द्वारा किया गया..
कार्यक्रम में पार्षद राहुल गौर, चंद्रमोहन परिहार, आरती बैस, राहुल ठाकुर, सोनू गौर, देवेंद्र कहार, गोपाल साहित्य, वंदना दुबे, संजू शिवहरे, एवं समस्त काली कमेटी, मातृशक्ति उपस्थित रही…..