कोरोना संक्रमण काल के बाद जिले में निर्माण कार्यों को मिलेगी गति – कलेक्टर धनंजय सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश – निर्माण कार्यों की समीक्षा की
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के नियंत्रण के बाद अब जिले में प्रगतिरत एवं लंबित निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाएगा । कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय के मुद्दों का शीघ्र निराकरण करें, प्रगतिरत निर्माण कार्यों की हर स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए, समन्वय के अभाव में कोई भी कार्य अनावश्यक रूप लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करें, उन्होने उक्त विभागों के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यों की मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण करने तथा कार्यों को गति देने के निर्देश दिए, निर्माण कार्यो को गुणवतता के साथ पूर्ण किया जाए ।
कलेक्टर सिंह ने जबलपुर एवं भोपाल के उप मुख्य अभियंता रेलवे से की चर्चा
कलेक्टर सिंह ने जिले में प्रगतिरत रेलवे ओवरब्रिज पिपरिया, बासखेड़ा, बनखेड़ी एवं रसूलिया होशंगाबाद के संबंध में संबंधित उप मुख्य अभियंता जबलपुर रेलवे मंडल एवं भोपाल रेलवे मंडल से दूरभाष पर विस्तार से चर्चा की, कलेक्टर सिंह ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा करने में आने वाली बाधाओं को दूर कर कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए ।
सडक मार्गो एवं पुलों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि सडक मार्गो तथा पुलों की टूट-फूट आदि की शीघ्र मरम्मत की जाए। सडक निर्माण के दौरान दुर्घटना से बचाव हेतु सुरक्षात्मक सभी आवश्यक उपाय किए जाए ।
संभागीय प्रबंधक सडक विकास निगम को विभाग अन्तर्गत आने वाले पुलों की रेलिंग की शीर्घ मरम्मत करने तथा पुलों पर रेडियम स्टीकर एवं सुरक्षा चिन्ह लगाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग अन्तर्गत संचालित कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए ।