मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स पे अवैध शराब लाते हुए आरोपी गिरफ्तार

 • मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स पे अवैध शराब लाते हुए आरोपी गिरफ्तार
 • धारा 34(2)का अपराध ,350 पाव ,07 पेटियों में एक बड़े बोरे में भरकर ला रहा थे आरोपी ।एक आरोपी गिरफ्तार तथा अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ।
 • मोटरसाइकिल और शराब जब्त
 • जब्त शराब की कीमत 21000 रुपये ,गाड़ी की कीमत लगभग 45000 रुपये

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के अवैध शराब के किसी भी प्रकार के व्यवहार को रोकथाम करने के निर्देश के परिपालन में ,जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया में आबकारी विभाग द्वारा दिनाँक 12 -13 नवंबर की दरम्यानी रात 12.30 बजे ग्राम खापरखेड़ा के पास ग्राम खपरिया रोड पर ,नहर के पास, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स ,जिसका चेसिस क्रमांक MBLHA7151J4H13182 है ,पर अवैध शराब 07 पेटी देसी शराब प्लैन,350 पाव , कुल मात्रा 63 बल्क लीटर , परिवहन करते हुए राशिद खान वल्द वली मोहम्मद खान को आबकारी बल पिपरिया द्वारा गिरफ्तार किया गया ।आरोपी का एक अन्य साथी कडोरी अहिरवार का भाई रोहित वल्द राजाराम अहिरवार मौके से फरार हो गया ।
जब्त शराब की कीमत 21000 रुपये तथा मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 55000 रुपये आंकी गई है।आरोपी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और शराब तथा मोटरसाइकिल को राजसात करने की कार्यवाही की गई ।
आबकारी प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि कल रात में मुखबिर की सूचना मिलने पर घेराबंदी करके आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।आरोपी राशिद खान को माननीय न्यायालय यश कुमार सिंह के समक्ष पेश किया गया ,जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।उन्होंने बताया कि मामले में बहुत से लोगो के संलिप्त होने की आशंका है ।एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार भी शक के दायरे में है जो आरोपियों के संपर्क में था और उनके लिए रास्ता बताते चल रहा था ।पकड़े गए वाहन का मालिक भी संदिग्ध है ।
प्रकरण विवेचना में लिया गया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129