ग्राम पिसुआ में हुआ बड़ा हादसा, तलाब में डूबने से दो की मौत
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसूआ में में तालाब में नहाने गई ग्राम की महिलाओ में से दो की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गई है ।
मामले की जानकारी देते हुए ग्राम के सरपंच पवन धुर्वे ने बताया की आज दोपहर ग्राम की कुछ महिलाएं तालाब में नहाने गई हुई थी इसी बीच 40 वर्षीय ज्योति बाई यादव पति स्व कमलेश यादव व 15 वर्षीय नाबालिक पिता संतोष ठाकुर नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गई पैर फिसल जाने के कारण पानी में डूबने लगी घटना की जानकारी लगने पर आसपास के लोगो ने बचाने का प्रयास किया मगर जब तक दोनो ने दम तोड़ दिया, साथ ही 2 अन्य लोगो को स्थानीय महिला द्वारा बचाया गया, दोनों को पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया है थाने में मामला दर्ज किया गया है ।
सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान ने बताया कि उक्त मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, प्राथमिक मामले में मौत का कारण पानी में डूबना पाया गया है जांच की जा रही है ।