
सगे भाई हत्याकांड का मामला, पुलिस की गिरफ्त में कलयुगी भाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – बुधवार रात पुरानी बस्ती गांधी वार्ड पिपरिया निवासी छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी जिससे शहर में सनसनी फैला दी उक्त आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है ।
मामले में जानकारी देते हुए पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात्रि आरोपी महेश केवट किसी कारणवश अपनी मां को गालियां दे रहा था यह बात आरोपी महेश केवट के भाई देवकी नन्दन पिता कंछेदी नन्दन को गवारा नहीं थी बड़े भाई ने छोटे भाई को गाली देने से मना किया बस यही बात देवकी नन्दन को भारी पड़ गई गुस्से में आकर महेश ने अपने ही सगे बड़े भाई पर चाकुओं से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, आरक्षक नितेश दवंडे, अफसर खान, मनोहर दायमा, रोहित यादव, आशीष मेश्राम, हेमंत पटेल, अजमेर सिंह, चंद्रप्रकाश साहू की रही ।