
महुये पर रोक के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने कानून तोड पुलिस पर बरसाईं लाठियां पत्थर बनखेड़ी थाना प्रभारी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
पिपरिया- पिपरिया और बनखेड़ी बीच स्थित नयागांव कोडा पडरई के पास एस टी आर प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ का पेड़ स्थित है सोशल मीडिया और लोगों द्वारा इस जगह का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया इस प्रचार प्रसार से इस महुआ के पेड़ की लोकप्रियता सारे देश में फैल गई दूरदराज से महुआ के दर्शन कर गठिया वाय पैरालिसिस और भी कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के लिए महू ए के दर्शन के लिए भारी संख्या में प्रतिदिन आने लगे जिसमें रविवार और बुधवार के दिन इन श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह के समय महुये के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पुलिस में तकरार हो गई छोटी सी बात ने कब बड़ा आकार ले लिया किसी को किसी बात का पता नहीं चला बातों ही बातों में बाते झगड़े मे तब्दील हो गई,आसपास के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुलिस पर हल्ला बोल पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।
इस हमले में बनखेड़ी थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया के साथ संदीप यादव,रागिनी वर्मा पिपरिया स्टेशन रोड पुलिस थाने के आकांक्षा शर्मा,रामगोपाल बाथरे, गौरीशंकर मांझी, मंगलवारा पुलिस थाना पिपरिया के प्रवीण मालवीय, रोहित वर्मा, अभिषेक नरवरिया, संजय बघेल ( पचमढ़ी पुलिस थाना ) थानो लगभग10 से 12 पुलिस जवान मूक बधिर बालिका ज्योति साहू, एक श्रद्धालु सहित घायल हो गए वही ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल सहित टेंट में भी आग लगा दी कुर्सियां तोड़ी गई सारी पुलिस की व्यवस्था अस्त-व्यस्त व्यस्त कर दी ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान और उनके पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के चलते (21 लोगों की टीम वहां पर तैनात थी) बाकी लोगों को सुरक्षित वहां से लाकर पिपरिया के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया वही कुछ लोगों का बनखेड़ी शासकीय अस्पताल में उपचार जारी रहा ।
यह खबर आग की तरह सभी जगह बड़ी स्पीड में फैल गई पुलिस महकमे के वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों भी सूचना पहुंची दोपहर के समय अपर ईडीएम केडी त्रिपाठी एसपी एम एल छारी लगभग पांच जगह के थाना प्रभारी बड़ी संख्या में पुलिस बल पिपरिया के मंगलवार थाना पहुंचा वहां पर सभी को वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाइश दी इसके बाद सारा दलबल नयागांव कोडा पड़रई स्थित महुआ के पास पहुंच वहां का सारा स्थान खाली कराया बैरिकेट्स हटाए, वहां पर कोई भी नहीं मिला।
अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने बताया कि-हम लोग निरीक्षण करने आए हैं इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक एम एल छारी ने कहा कि- इन लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था इनको जो भी समस्या थी हम को अवगत कराना था उस समस्या का हम निराकरण करते इस घटना में जो भी लोग शामिल है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी अभी जांच पड़ताल जारी है।
वन विभाग के अधिकारी लोकेश निरापुरे ने बताया कि- यह एसटीआर का प्रतिबंधित क्षेत्र है यहां पर आने जाने की परमिशन नहीं है ।
इस अमले के साथ एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे थाने का स्टाफ ग्राम कोटवार भी शामिल रहे ।
दोपहर के समय राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर सारे शहर में महुआ के अंधविश्वास और लोगों को वहां ना जाने के संबंध में सारे शहर में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करवाया ।
वहीं शाम के समय अनुविभागीय दंडाधिकारी ने वहां पर 144 धारा लागू कर लोगों के महुये पर जाने पर प्रतिबंध लगाया है ।
आखिर में सबसे बड़ा सवाल क्या वहाँ पर जाने वालों पर पुर्ण प्रतिबंध लगा पाने में कामयाब हो पाएगा ।